नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- Bigg Boss 19 New Promo: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' में अभी तक का सबसे खतरनाक ग्रुप घर में तैयार हो रहा है। अगर यह ग्रुप फॉर्म होता है तो घरवालों की शामत आना पक्का है। नेहल चुदास्मा और फरहाना भट अभी तक बिग बॉस हाउस की सबसे चालाक और चालबाज खिलाड़ियों में गिनी जाती थीं, लेकिन जब से मालती चाहर की एंट्री हुई है, तब से चीजें काफी बदल गई हैं। क्योंकि मालती पहले से नेहल को जानती थीं, इसलिए घर के भीतर उनकी सबसे पहले नेहल से ही ट्यूनिंग बनी। क्योंकि नेहल और फरहाना दोस्त हैं, तो मालती भी फरहाना के साथ बैठने लगीं।अब आएगी घरवालों की शामत मालती ने घर में घुसने के बाद अभी तक जो कुछ किया है, उससे वो ज्यादातर घरवालों से कट गई हैं। जहां कई लोग उनके साथ बैठना नहीं चाहते वहीं दूसरी तरफ कुछ हैं जो बस नाम के लिए उनके...