नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 19 का शानदार आगाज 24 अगस्त को हो चुका है। इस शो में इस बार भी टीवी से लेकर बॉलीवुड और कई जाने माने यूट्यूबर्स ने एंट्री ली है। शो के शुरू हुए महज पांच दिन ही हुए हैं और कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आने लगे। घर में आते ही कंटेस्टेंट के बीच जमकर युद्ध भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में हाल ही में घर में दो कंटेस्टेंट के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें एक ने खुद के विनर होने की बात कही। आइए जानते हैं कौन हैं वो?जीशान ने किया गौरव को पोक दरअसल, घर में एंट्री के साथ ही गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली है। दोनों के बीच कभी दाल को लेकर तो कभी बर्तन को लेकर घमासान होता नजर आया। ऐसे में जब जीशान ने गौरव को किसी बात पर पोक किया तो उनके मुंह से जो निकला उसने इस...