नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- 'बिग बॉस 19' के सदस्य जीशान कादरी और कुनिका सदानंद का हैशटैग वायरल हो रहा है। दोनों के ऊपर मीम्स बन रहे हैं और सामने आया लेटेस्ट प्रोमो जिसमें कुनिका, जीशान को प्रपोज करती नजर आ रही हैं, तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान कुनिका के छोटे बेटे अयान लाल से पूछा गया कि उनका इस रिश्ते पर क्या कहना है।जीशान को बताया "लकी मैन" सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अयान ने कहा, "जीशान भाई बहुत मजाकिया हैं। मैं बस यही कहूंगा कि लकी मैन। हैशटैग जीकु तो मतलब वायरल हो रहा है, बहुत वायरल हो रहा है। जब मैं मम्मा से मिलने वीकेंड का वार पर गया था तब उन्होंने मम्मा का हाथ पकड़कर बात की थी और हग भी किया था। जीशान भाई अच्छे इंसान तो हैं।"'खुले दिल से स्वागत करूंगा' अयान ने आगे कहा, "अगर मेरी मम्मा को जीशान भाई पसंद आते...