नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में आज सोमवार को नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया शुरू हुई। क्योंकि यह सेकंड लास्ट वीक का नॉमिनेशन है, तो ऐसे में शहबाज बदेशा की कैप्टन्सी खत्म हुई और अब देखना यह था कि इस हफ्ते घरवाले किन खिलाड़ियों को नॉमिनेट करते हैं। जहां कुछ खिलाड़ियों ने सीमित लोगों को नॉमिनेट किया वहीं, कुछ ऐसे थे जिन्होंने सेफ साइड खेलते हुए सभी को नॉमिनेट कर दिया।किसने की सबसे ज्यादा वोटिंग दरअसल बिग बॉस ने इस हफ्ते नॉमिनेशन्स में कोई कैपिंग नहीं रखी थी, और घरवाले जितने लोगों को चाहे नॉमिनेट कर सकते थे। बिग बॉस ने साफ कर दिया था कि इस हफ्ते वही खिलाड़ी सुरक्षित रहेगा, जिसके खिलाफ एक भी नॉमिनेशन नहीं होगा। तान्या मित्तल और फरहाना भट ने लगभग सभी लोगों को नॉमिनेट कर दिया। वहीं अमाल मलिक ने सिर्फ 2 लोगों को ...