नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- हफ्तों की कोशिश के बाद अब फाइनली गौरव खन्ना बिग बॉस हाउस के कप्तान बनते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टन्सी की दावेदारी के लिए जो टास्क दिया उसमें काफी हद तक 'राजनैतिक तड़का' लगाया गया था। पॉलिटिकल पार्टी थीम वाले इस टास्क में गौरव खन्ना, कुनिका और शहबाज को पार्टी लीडर्स के तौर पर चुना गया और उनसे अपनी पार्टी के लिए भाषण देने को कहा गया। और भी बहुत कुछ हुआ जो हम आगे जानेंगे, लेकिन पहले यह जान लीजिए कि फाइनली संचालक अमाल मलिक ने गौरव की पार्टी को विनर घोषित किया।गौरव की पार्टी ने जीता सबका दिल टास्क की शुरुआत भाषणों की जंग के साथ हुई जिसमें तीनों पार्टी लीडर्स को 5 से 10 मिनट का जोशीला भाषण देना था। अपने भाषण में उन्हें बाकी नेताओं की आलोचना को शामिल करना था। शुरुआत कुनिका ने की और उसके बाद शहबाज ने तगड़ा ...