नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' में अगले हफ्ते कौन घर जाएगा इस सवाल का जवाब हर फैन जानना चाहता है। गौरव खन्ना की वजह से फिर एक बार पूरा घर नॉमिनेट होगा क्योंकि बिग बॉस एक ऐसा ट्विस्ट लाएंगे जिसमें गौरव खुद कप्तान बनकर घरवालों को सिर्फ 30% राशन देना और सभी को नॉमिनेट करना चुनेंगे। तो गौरव खन्ना को छोड़कर फरहाना भट से लेकर शहबाज बदेशा तक हर कोई नॉमिनेटेड है।कौन-कौन हुआ नॉमिनेट? घरवालों में जिस कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस हाउस में खत्म हो सकता है, उनके नाम हैं फरहाना भट, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और अमाल मलिक। अब देखना यह है कि इनमें से कौन सा खिलाड़ी बाहर होता है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है और ज्यादातर लोग मालती, प्रणित...