नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में दर्शकों को सिंगर अमाल मलिक की इमोशन साइड देखने को मिली। अमाल मलिका ने बताया कि कैसे बड़े स्टार्स ने उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया था। अमाल मलिक के इस पल ने दर्शकों को उनकी प्रोफेशनल जिंदगी और अमाल के वास्तविक व्यक्तित्व में झांकने और उन्हें समझने का मौका दिया। अमाल ने बताया कि उनका करियर बिलकुल भी आसान नहीं रहा है। सिंगर ने बताया कि उनका मुंह पर सच बोलना कई बार उनके लिए मुश्किल का सबब बना है।स्टार्स की वजह से छिनी फिल्में अमाल मलिक ने बताया, "ऐसा कई बार हुआ है कि 20-20 कॉल आए हैं। स्टार्स ने प्रोड्यूसर्स ने निकाल दिया बड़ी-बड़ी फिल्मों से। कोई बात नहीं, मैं फिर से हिट दूंगा। ये लोग ही फिर आगे से आते हैं कि गाने दे दो भाई।" अमाल ने बिना नाम लिए म्यूजिक इंडस्ट्री में...