नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के मंगलवार के एपिसोड में तान्या मित्तल शाही अंदाज में अपना बर्थडे वीक सेलिब्रेट करती नजर आईं। उन्होंने हाथों में दस्ताने पहने हुए थे और इसी वजह से वह कई काम खुद करने की बजाए किसी और से करवा रही थीं। बात शहबाज के तान्या को खाना खिलाने से शुरु हुई और इसके बाद अमाल, जीशान और नीलम समेत बाकी सभी ने मिलकर इसको मस्ती का जरिया बना लिया। इस बीच जहां अमाल राजा बने वहीं जीशान राजा साहब के पिताजी। शहबाज सेवक बने और नीलम ने तो राजा साहब की साली बनकर महफिल लूट ली।तान्या का रॉयल हिसाब-किसाब तान्या ने साफ किया कि उन्होंने ग्लव्स पहने हैं इसलिए वह उनके हाथ से खा रही हैं। जब तान्या बाहर गार्डन एरिया में गईं तो शहबाज पीछे-पीछे उनकी पानी की बोतल और प्लेट लेकर गए। शहबाज ने तान्या को यह कहकर...