नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- 'बिग बॉस 19' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है ये रिएलिटी शो और भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार भी शो में फेमस चेहरों ने एंट्री ली है। 'बिग बॉस 19' के घर में जमकर घमासान मचा हुआ है। घर में कब कौन किस पर पर्सनल कमेंट कर दे ये कोई नहीं जानता। हाल ही में जीशान-कुनिका के बची खाने को लेकर जमकर बवाल मचा। वहीं, अब अमाल मलिक और फराहना भट्ट के बीच तीखी बहस छिड़ गई। झगड़े में अमाल ने फरहाना के माता-पिता पर ऐसा कमेंट किया, जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया।अमाल-फरहाना के बीच हुआ जमकर बवाल अमाल मलिक और फराहना भट्ट के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब फरहाना ने जीशान-कुनिका की बहस में कूदते हुए तान्या मित्तल पर पलटवार किया और उन पर उनके विरोध में बात करने का आरोप लगाया। फरहाना की इस बात से चिढ़कर अमाल ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा...