नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Bigg Boss 19 Update: 'बिग बॉस 19' इस वक्त दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। शो का तीन हफ्ता बीत चुका है। ऐसे में जाहिर है कि नॉमिनेशन की गाज जल्द ही किसी न किसी पर गिरेगी। बीते दिनों घर के चार सदस्यों मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक को नॉमिनेट किया गया है। हाल ही में लाइव फीड के दौरान देखा गया कि अमाल मलिक घर के नए कैप्टन बने हैं, लेकिन उनकी कैप्टेंसी में एक कंटेस्टेंट बगावत पर उतर गया है। यहां तक कि उसने किसी भी काम करने से साफ इनकार दिया है।अमाल की कैप्टेंसी में कोई काम नहीं करेगी ये हसीना 'बिग बॉस 19' का फैन पेज 'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट के अनुसार, अमाल मलिक के कैप्टन बनते ही घर में बवाल मचा हुआ है। अमाल के कैप्टन बनने से अगर किसी को...