नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- घर में शांति कायम करने आईं फरहाना भट आए दिन अपनी हदें पार करती नजर आती हैं। अब एक नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कप्तान फरहाना कुछ ऐसा कर देती हैं जिससे घर में अलग ही तरह का तमाशा शुरू हो जाता है। दरअसल अभिषेक बजाज जब सो रहे होते हैं तो फरहाना जाकर उनके ऊपर पानी फेंक देती हैं। अभिषेक भड़क जाते हैं और कहते हैं कि पानी फेंकने की जरूरत नहीं थी आपको। अभिषेक से पहले अशनूर कौर उनका बचाव करने आगे बढ़ती हैं।अभिषेक के सपोर्ट में आईं अशनूर अशनूर कौर बजाए कोई तर्क दिए कहती हैं कि मेरी मर्जी, जो मन आएगा मैं करूंगी। तुम पांच हो, पांचों आ जाओ और जो कर पाओ कर लो। फरहाना ने अभिषेक का बचाव करते हुए कहा- मेरी मर्जी नहीं होता है यहां पर फरहाना। इस पर फरहाना करारा जवाब देते हुए कहती हैं कि नहीं होता है तो तुम वहां पर उसकी वॉचमै...