नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Bigg Boss 19: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19'को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। शो का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा है। शो पर अब कंटेस्टेंट एक दूसरे की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। यही नहीं कब कौन किसका सच्चा दोस्त बन जाए और कब दुश्मन ये पता ही नहीं चलता। इसी बीच अब अभिषेक बजाज ने घर के एक कंटेस्टेंट को मीठी छुरी कहा, जिससे सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज हो रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?इस कंटेस्टेंट की कर रहे चुगली 'बिग बॉस 19' का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अभिषेक किसी की नकल उतारते हुए कहते हैं, 'तुम इस घर के सबसे हैंडसम लड़के हो, लेकिन हमारी तो बात ही नहीं हुई थी कभी। राज ही आपकी रक्षा करें।' ये बात अभिषेक, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर के सामने कहते हैं। अभिषेक की बा...