नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' में जब अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने घर का नियम तोड़ा तो इसकी सजा पूरे घर को मिली। लेकिन ऐसा लगता है कि अभिषेक और अशनूर ने उस घटना से कोई सीख नहीं ली है, और वो फिर एक बार उसी गलती को दोहराने जा रहे हैं। इस बात का हिंट दर्शकों को शुक्रवार के एपिसोड की आखिर में मिला जब अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को रात को सोने से पहले गार्डन एरिया में अकेले बैठकर बातें करते देखा गया। अगर ऐसा होता है, तो देखना होगा कि बिग बॉस इस बार दोनों पर क्या एक्शन लेते हैं।शुक्रवार के एपिसोड में क्या दिखाई पड़ा? सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो के 31 अक्टूबर 2025 के एपिसोड में अभिषेक बजाज देर रात को बार-बार फरहाना भट से बात करने की कोशिश करते नजर आए और जहां एक तरफ अशनूर कौर इस बात को भांप गई थीं और बार-बार बहाने से दोनों पर नज...