नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- बिग बॉस 19 में फैमिली वीक चल रहा है। गौरव खन्ना की फैमिली से उनकी वाइफ आकांक्षा आएंगी। एपिसोड का रोमांटिक प्रोमो आ चुका है। प्रोमो में दोनों की केमिस्ट्री देखकर दर्शक काफी खुश हैं। वहीं घरवाले भी दोनों का लवी-डवी रोमांस देखकर जमकर हूटिंग करते हैं। इतना ही नहीं जब बिग बॉस ने गौरव और आकांक्षा को टीज करने की कोशिश की तो आकांक्षा ने कहा कि बिग बॉस नहीं माने तो वह गौरव को अडल्ट वाली पप्पी कर लेंगी।आकांक्षा ने बिग बॉस से की डिमांड बिग बॉस 19 के प्रोमो में दिखाया जाता है कि गौरव बेसब्री से अपनी वाइफ का इंतजार करते हैं। वह इधर-उधर टहलते दिखते हैं। बैकग्राउंड में गाना चलता है, इंतेहां हो गई। इसके बाद बिग बॉस गौरव को फ्रीज होने का आदेश देते हैं। दरवाजा खुलता है और आकांक्षा एंट्री लेती हैं और गौरव को आवाज देती हैं। गौरव फ्रीज...