नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- बिग बॉस 19 का माहौल अब गंभीर होता जा रहा है। हाल ही में एक टास्क के दौरान तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच मामला गर्मा गया और अशनूर ने तान्या को मार भी दिया। इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ और कई ने अशनूर को शो से बाहर करने की मांग भी की। अब अभिषेक बजाज ने इस मामले पर अपनी बात रखी है और अशनूर का सपोर्ट किया है।क्या बोले अभिषेक फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए अभिषेक ने कहा, 'इन लोगों ने मेरे साथ भी विक्टिम कार्ड खेला है टास्क के दौरान और अब ये यही चीज अशनूर के साथ कर रहे हैं। लेकिन अशनूर हमेशा अच्छा खेलती हैं। उन्हें फंसाया, धक्का दिया और तान्या, कुनिका जी और नीलम ने बॉडी शेम भी किया, लेकिन फिर भी अशनूर को कोई नहीं पीछे कर सकता। जहां बराबरी नहीं होती है, वहां बदनामी करने की कोशिश करते हैं।' अभिषेक ने खैर आगे कहा क...