नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने अशनूर कौर को बॉडीशेम किया। अशनूर को लेकर किए उनके कमेंट पर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। वहीं अब अशनूर के ऑनस्क्रीन भाई और एक्टर रोहन मेहरा ने उनके सपोर्ट में पोस्ट किया है और तीनों की क्लास लगाई है।क्या बोले रोहन रोहन ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'बॉडी शेमिंग बिल्कुल भी एक्सेप्ट नहीं है। अशनूर कौर के साथ आज जो भी हुआ वो गलत हुआ और इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। शर्म आनी चाहिए कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और तान्या मित्तल को।'हुआ क्या था होता क्या है कि नीलम, अशनूर की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि कुनिका और तान्या से पूछती हैं कि जुरासिक पार्क देखोगे? उस समय अशनूर, प्राणित मोरे के साथ खड़ी थी। नीलम की बात सुनकर कुनिका जोर ...