नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- बिग बॉस 19 में हुई पहली फिजिकल फाइट का वीडियो सामने आ गया है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें देखा जा सकता है कि अभिषेक और शहबाज के बीच यह झगड़ा कैसे शुरू हुआ और किस तरह दोनों ने असल में अमाल-कुनिका का मुद्दा लपक लिया। दोनों अपने-अपने दोस्तों को सपोर्ट करने में इतना आगे निकल गए कि बात हाथापाई तक जा पहुंची। वीडियो में नोट करने वाली बात यह है कि कुनिका ने भी कैप्टन अमाल के आदेशों को नहीं मानकर बेवजह बात को तूल दिया, जिसके चलते वो बात खिंचती चली गई जिसे एक छोटी सी माफी के साथ खत्म किया जा सकता था।स्टोर रूम में एटिट्यूड से शुरू हुआ झगड़ा वीडियो क्लिप सामने आने के बाद साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुनिका सदानंद ने अपनी ड्यूटी नहीं होने के बावजूद कैप्टन अमाल के आदेशों का उल्लंघन किया। जब अमाल ने स...