नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रही तान्या मित्तल ने शो के दौरान अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर कई बयान दिए हैं। हाल में सलमान खान ने भी उनके इन्हीं बयानों पर अपनी बात रखी थी और उन्हें शो का सबसे चालाक खिलाड़ी बताया था। वहीं एक बार फिर अब मालती चाहर ने सभी घरवालों को तान्या का असली चेहरा दिखाया है। आज के एपिसोड का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें मालती सभी घरवालों को बताती है कि तान्या पर इतने मीम क्यों बन रहे हैं।मालती ने खोली तान्या पोल नए प्रोमो में घर के ज्यादातर सदस्यों को मालती के साथ देखा जा सकता है। मालती कहती हैं,"तान्या बहुत सती सावित्री बनती है ना। घर के अंदर लोग क्या सोचते हैं उसके बारे में?" इसके जवाब में अभिषेक कहते हैं, "वो साड़ी पहनती है। वो बहुत संस्कारी।" आगे मालती कहती है, "तुम्हें बस एक साइड पता है। दूसरी...