नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Bigg Boss 19: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' के शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने मृदुल तिवारी की क्लास लगा दी। सलमान खान ने उनकी हरकत को बचपना बताया और कहा कि उनकी वजह से घर में एक कंटेस्टेंट की जान जा सकती थी। सलमान खान ने याद दिलाया कि जिस वक्त मृदुल तिवारी ने अशनूर कौर पर पानी फेंका, तब उनके हाथ में हेयर ड्रायर था। घरवालों के हंसने पर सलमान खान ने कहा कि यह कोई मजाक की बात नहीं है। कितने ही लोगों की हेयर ड्रायर की वजह से जान गई है।यूं शुरू हुआ मृदुल-अशनूर का झगड़ा बात शुरू हुई गौरव खन्ना की कही उस बात के जिक्र से कि वो बिग बॉस हाउस में बच्चों की टीम संभाल रहे हैं। बातों-बातों में सलमान खान मृदुल और अशनूर कौर के बीच हुए उस चैलेंज तक जा पहुंचे, जिसमें अशनूर ने पहले मृदुल को पानी में फेंका, और फिर मृदुल ने अशनूर कौ...