नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बीते कई सालों से अलग-अलग कारणों के लिए ट्रोल किया जाता रहा है। लेकिन इनमें भी दर्शकों का सबसे मुख्य आरोप होता है भेदभाव करने का। कई बार दर्शकों को लगता है कि मेकर्स या फिर खुद सलमान खान खिलाड़ियों में भेदभाव कर रहे हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? सलमान खान ने हालिया 'वीकेंड का वार' एपिसोड में इस बात का जवाब दिया और साथ ही यह भी बताया कि कई बार दर्शकों को इस तरह की गलतफहमी क्यों होती है।सलमान खान पर लगते हैं ये आरोप सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' एपिसोड में दर्शकों के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें क्यों कई बार ऐसा लगता है कि वो खिलाड़ियों में भेदभाव कर रहे हैं। सलमान खान ने तान्या के साथ बातचीत के दौरान बताया कि लोग कुछ भी सोचते हैं, लेकिन उससे उन्हें फर्क नहीं प...