नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की डेट आ चुकी है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस 24x7' ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि इस सीजन का फइनाले एपिसोड 7 दिसंबर को प्रसारित किया जाएगा। लेकिन ग्रैंड फिनाले की डेट आते ही पब्लिक ने सोशल मीडिया पर ढेरों फरमाइशें रखनी शुरू कर दी हैं। इनमें से कुछ तो आपको भी ठीक मालूम पड़ेंगी, तो चलिए जानते हैं जनता की वो मांगें, जो फिनाले एपिसोड से पहले वो शो में चाहते हैं।पब्लिक ने फिनाले से पहले की यह डिमांड एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "बिग बॉस को फिजिकल टास्क वापस लाने चाहिए।" बता दें कि शो में इस बार फिजिकल टास्क ज्यादा नहीं दिखाए गए हैं। एक शख्स ने कमेंट किया, "एक बात तो पक्की है कि यह सीजन एक्सटेंड नहीं कि...