नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना अब गियर बदलते नजर आ रहे हैं। सीजन की शुरुआत में सबसे सुस्त खिलाड़ी के नाम से मशहूर हुए गौरव खन्ना अब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी भी गौरव को कभी गाली-गलौच करते, या फिर किसी कंटेस्टेंट के साथ बेवजह उलझते नहीं देखा गया है। हालांकि अपने पॉजिटिव अंदाज से ही गौरव खन्ना धीरे-धीरे घरवालों और बाहर वालों का दिल जीतने लगे हैं। शुक्रवार के एपिसोड में गौरव ने एक झटके में घर के पांच खिलाड़ी अपनी तरफ कर लिए।गाड़ी के साथ-साथ दिल भी ले गए गौरव मेकर्स ने घर के भीतर गाड़ी जीतने के लिए एक टास्क रखा था, कोई तीन खिलाड़ी चुने जाने थे, जिनके बीच गाड़ी जीतने के लिए टास्क होना था। फरहाना भट, अमाल मलिक और गौरव खन्ना को इस टास्क के लिए चुना गया। तीनों खिलाड़ियों को घर के भीतर अपना ...