नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले इसी हफ्ते होने जा रहा है। घर में अब गिनती के खिलाड़ी बचे हैं और इनमें से हर कोई विनर बनने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहा है। गौरव खन्ना भले ही शुरू में थोड़ा सुस्त रहे हों, लेकिन फिर उन्होंने जब पिकअप लिया तो हर कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते चले गए। वहीं शो को दमदार शुरुआत दिलाने वाले अमाल मलिक आखिरी हफ्तों में ठंडे पड़ते दिखे। गौरव खन्ना को लेकिन मीडिया इसी बात के लिए घेरा किया कि उन्होंने दम के जरिए नहीं बल्कि दिमाग के जरिए यह गेम जीता है।GK को कहा शेर की खाल में लोमड़ी गौरव खन्ना, फरहाना भट और अमाल मलिक कुछ ऐसे नाम हैं जो लगातार ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप 3 में बने हुए हैं और इनमें से किसी एक के जीतने की काफी संभावना है, लेकिन यह ऐसा शो है जिसमें आखिरी पल में ...