नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Bigg Boss 19: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' में 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान के दिए ज्ञान का असर सामने आने लगा है। अभिषेक और गौरव की दोस्ती में दरार आती साफ नजर आ रही है और शो में गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज के बीच जोरदार झगड़ा हो चुका है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस 24x7 ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि गार्डन का दरवाजा खुला या बंद रखने की बात पर अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना के बीच जोरदार झगड़ा हो गया।टूटी दोस्ती, इस बात पर हुआ बवाल बिग बॉस 24x7 ने पोस्ट में बताया, "गार्डन के दरवाजे को लेकर गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज के बीच झगड़ा हो गया है। गौरव ने दरवाजा बंद कर दिया था ताकि कीड़े-मकौड़े अंदर ना आएं, लेकिन गौरव को उनका ऐसा करना जरा भी ठीक नहीं लगा।" गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज के बीच बा...