नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल मंगलवार के एपिसोड में फरहाना भट सेंटर ऑफ कम्युनिकेशन रहीं। यूं तो फरहाना भट ज्यादातर वक्त घर में लड़ती-झगड़ती ही नजर आती हैं, लेकिन हालिया एपिसोड में लिमिट क्रॉस हो गई। ढेरों लोगों ने फरहाना भट को सपोर्ट किया है वहीं तमाम लोग ऐसे हैं जिन्होंने अमाल मलिक, शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज का सपोर्ट किया है। तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया पर फरहाना को लेकर लोगों का रिएक्शन।फरहाना के सपोर्ट में आई पब्लिक! एक शख्स X पोस्ट में लिखा, "बेशर्म अशनूर कौर फरहाना और तान्या के चरित्र पर सवाल उठाए जाने का मजा ले रही थीं। इस बीच वो खुद बड़ी लालसा के साथ 37 साल के तलाकशुदा आदमी को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। उसका पूरा वजूद ही प्रेम के बारे में है। उनके म...