नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 से इस हफ्ते कोई एक खिलाड़ी एलिमिनेट हो जाएगा। कॉमिक कमेंट्री वाला टास्क हारने के बाद मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे नॉमिनेट हुए हैं। लेकिन इनमें से कौन इस हफ्ते गेम में रुकेगा और कौन वापस घर जाएगा, इस सवाल का जवाब जनता अपने वोटों के जरिए देगी। लेकिन उससे पहले हिंदुस्तान ने एक पोल के जरिए जानने की कोशिश की, कि पब्लिक का रुझान किस तरफ है।अब भी गौरव खन्ना के सपोर्ट में खड़े हैं फैस घर में परफॉर्म नहीं करने के लिए बदनाम हुए गौरव खन्ना लगातार पांचवें हफ्ते भी शो में टिके हुए हैं। किस खिलाड़ी को इस हफ्ते बाहर हो जाना चाहिए इसके लिए सबसे कम (13%) लोगों ने गौरव खन्ना को वोट किया है। यानि गौरव के फैंस अभी भी उनके साथ खड़े हैं और परफॉर्म...