नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना को शुरू से ही फ्रंट फुट पर नहीं खेलने के लिए कॉल आउट किया जाता रहा है। गौरव खन्ना शो में बहुत चालाकी से धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे हैं, लेकिन चौथे हफ्ते के बाद उन्होंने अचानक गियर बदला और अब वह काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। हालांकि अभी भी शो में उनकी रणनीति बहुत से लोगों को समझ नहीं आती है। खुद सलमान खान भी 'वीकेंड का वार' पर कई बार गौरव को टोक देते हैं।सलमान ने किया था गौरव को रोस्ट हालिया 'वीकेंड का वार' में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सलमान खान ने एक तरफ जहां गौरव खन्ना को ओवर स्मार्ट होने के लिए रोस्ट किया, तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें एक टास्क में फ्रंट फुट पर नहीं खेलने के लिए रोस्ट किया। लेकिन जनता सलमान खान की बात से सहमत नहीं है। बिग बॉस स...