नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड में फिर एक बार नॉमिनेशन टास्क कराया जाएगा। दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर के भीतर जाने के बाद यह पहला टास्क होगा। बिग बॉस ने घरवालों से साफ कहा कि जो भी टीम इस टास्क में हारेगी, वह पूरा ग्रुप इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हो जाएगा। टास्क के लिए गार्डन एरिया को एक हॉन्टेड प्लेग्राउंड वाला लुक दिया गया था, जिसमें कुछ खेल होने थे। टास्क के दौरान अमाल मलिक फिर एक बार फ्रंट फुट पर खेलते नजर आए।मृदुल तिवारी ने इस कंटेस्टेंट को घेरा शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस घरवालों को खेल के नियम समझा रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को दो परिवारों में बांटा गया है और बिग बॉस बता रहे हैं कि जिस परिवार के ज्यादा सदस्यों को डायन द्वारा खा लिया जाएग...