नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया गया है। सिकंदर की असफलता के बाद से सलमान इस फिल्म पर पसीना बहा रहे थे। अब जो टीजर सामने आया है वो एक्टर के फैंस को खुश कर देगा। इस टीजर में सलमान अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। चेहरे पर देशभक्ति झलक रही है। हाथ में देश के लिए लड़ने, मरने का हथियार और दिल में जुनून है।जबरदस्त टीजर 1 मिनट के इस टीजर की शुरुआत में सलमान आर्मी ऑफिसर के किरदार में वर्दी के पहने अपने जवानों के साथ उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। सलमान कहते हैं, 'जख्म लगे तो मैडल समझना और मौत दिखे तो सलाम'। इसके बाद एक्टर अपने जवानों के साथ हनुमान के जय-जय के नारे लगाते हैं। इस 1 मिनट के टीजर में सलमान देश के दुश्मनों क...