नई दिल्ली, फरवरी 2 -- आज यानी 2 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है। यही वजह है कि भारत की अलग-अलग जगहों पर इसे धूम-धाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर सभी एक दूसरे को त्योहार की बधाई देते हैं। अगर आप भी अपनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देने के लिए मैसेज खोज रही हैं तो यहां से चुनें। 1) रंग बरसे पीला और छाए सरसों सी उमंग, आपके जीवन में सदा रहे बसंत के ये अनमोल रंग छा जाएं, बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 2) उमंग दिल में और आंखों में है प्यार, खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 3)जीवन का ये बसंत, खुशियां दे आपको अनंत, प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग. बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 4) बसंत पंचमी का शुभ अवसर आपके जीवन में ज्ञान, बुद्धि, कला और ...