नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Basant Panchami Wishes in Hindi: इस साल 2 फरवरी के दिन मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अपनों को बधाई देने के लिए शेयर करें मां की भक्ति से भरपूर ये मैसेज व शुभकामना संदेश- बसंत पंचमी की शुभकामनाएं बल बुद्धि विद्या देहू मोहि सुनहु सरस्वती मातु राम सागर अधम को आश्रय तूही देदातु!! मां सरस्वती का वरदान हो आपको यह भी पढ़ें- शुभ योग में बसंत पंचमी, जानें मुहूर्त, पूजा-विधि सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार जीवन में खुशी लाएगा अपार सरस्वती विराजे आपके द्वार शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। कमल पुष्प पर आसित मां देती ज्ञान का सागर माँ कहती कीचड़ में भी कमल बनो अपने कर्मो से महान बनो आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। गाओ सखी होकर मगन आया है ...