नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Basant Panchami 2026: इस साल बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को मनाई जाएगी। बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित होता है और इस दिन विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी की विशेष पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार, इस बार बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा के लिए 5 घंटे 20 मिनट का शुभ मुहूर्त रहेगा, जिसे विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्वानों के लिए बेहद खास माना गया है। मान्यता है कि इस शुभ समय में मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि तेज होती है, पढ़ाई में मन लगता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि स्कूलों, कॉलेजों और घरों में इस दिन सरस्वती पूजा का विशेष आयोजन किया जाता है।बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त (23 जनवरी 2026) पंचमी तिथि प्रारंभ: 23 जनवरी 2026, सुबह 02:28 बजे पंचमी तिथि समाप्त: 24 जनवरी 2026, सुबह...