नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बसंत पंचमी का खास दिन मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन देवी की पूजा की जाती है और अलग-अलग चीजों का भोग भी लगाया जाता है। इस भोग में ज्यादातर चीजें पीले रंग की होती हैं। ऐसी मान्यता है की पीला रंग देवी को प्रिय है। इसलिए इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, पीले रंग की चीजों का भोग लगाते हैं और पीले रंग की चीजों को भी खाते हैं। ऐसे में इस खास मौके पर ज्यादातर घरों में पीले मीठे चावल बनाए जाते हैं। अगर आप भी घर पर ये स्पेशल चावल बनाना चाहते हैं तो सीखिए रेसिपी-पीले मीठे चावल बनाने के लिए आपको चाहिए- आधा कप बासमती चावल आधा कप चीनी आधा कप घी 8-10 काजू आधे टुकड़े वाले 7-8 बादाम कटे हुए 2 चम्मच किशमिश 2 चम्मच सूखा नारियल 2 इलायची 4 लौंग 1 कप पानी 1/4 छोटा चम्मच केसर 1/4 छोटा चम्मच नारंगी खाने का रंगकैसे बनाएं पीले चाव...