नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Basant Panchami 2025, Saraswati Maa favourite bhog: हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान व बुद्धि की देवी माना गया है। हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती के पूजन का विधान है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि व ज्ञान के साथ ही सौभाग्य, तरक्की व धन-धान्य की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी का वास वहां पर होता है, जहां मां सरस्वती का निवास होता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उनका प्रिय भोग लगाया जाता है। जानें बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को क्या भोग लगाना चाहिए। 1. बेसन के लड्डू: मां सरस्वती की पूजा में पीला व सफेद रंग विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि मां सरस्वती को ...