नई दिल्ली, जनवरी 29 -- बसंत पंचमी का त्योहार काफी खास होता है। इस दिन से कड़कड़ाती ठंड कम हो जाती है और वसंत का आगमन होता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा भी की जाती है। माना जाता है कि वसंत पंचमी के दिन सरस्वती मां की पूजा करने से ज्ञान और विद्या का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना और पीले ही रंग की खाने की चीजों को खाना शुभ माना जाता है। ऐसे में आप मां सरस्वती को भोग लगाने के लिए केसर हलवा बना सकते हैं। यहां सीखिए इसकी बेहतरीन रेसिपी-केसर हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए 1 कप रवा 5-6 बड़े चम्मच घी 3 से 4 बड़े चम्मच काजू 3 से 4 बड़े चम्मच बादाम 1 बड़ा चम्मच किशमिश 1 कप चीनी 2.5 कप पानी 2 से 3 चुटकी केसर के रेशे 2 से 3 बूंदें प्राकृतिक नारंगी रंग आधा चम्मच हरी इलायची पाउडरकैसे बनाएं केसर हलवा केसर हलवा बनाने के लिए सबसे पहले ड्...