नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Basant Panchami 2025: माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। इसी दिन श्रद्धालु मां सरस्वती की पूजा करेंगे। माता सरस्वती, वाणी, ज्ञान-विज्ञान, बुद्धि-विवेक, शिक्षा की देवी है। इस दिन मां सरस्वती की आराधना से बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। इस साल पंचमी तिथि को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। आइए जानते हैं बसंत पंचमी पूजा की विधि, मुहूर्त, भोग व उपाय- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां सरस्वती के साथ-साथ भगवान गणेश, लक्ष्मी मां, कॉपी-कलम और संगीत यंत्रों की पूजा फलदायी मानी जाता है। देवी सरस्वती के सत्व गुण संपन्न एवं विद्या की अधिष्ठात्री हैं। पूजा के बाद श्रद्धालु एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं। यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी पर शेयर करें ये स्पेशल मैसेज, फोटो व शुभकामनाएं यह ...