नई दिल्ली, फरवरी 1 -- बसंत पंचमी का त्योहार विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन घर से लेकर स्कूल-कॉलेज तक में मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस साल 2 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के इस मौके पर सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। अगर आप भी इस त्योहार पर खास मैसेज से अपनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां देखिए बेस्ट विशेज-इन मैसेज से दें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 1) जीवन का ये बसंत, खुशियां दे अनंत प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग। बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं 2) आज सरस्वती पूजा का शुभ दिन आया है, ज्ञान और बुद्धि का अनमोल तोहफा अपने साथ लाया है। बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं 3) सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है, मुसीबत में हिम्मत मत हारना, समय कैसा भी हो गुजर...