नई दिल्ली, जनवरी 23 -- बसंत पंचमी को मां सरस्वती का अवतरण दिवस माना जाता है। इस दिन घर-घर में मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र की स्थापना की जाती है और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। पूजा के बाद अगले दिन (षष्ठी तिथि) मूर्ति का विसर्जन करने की परंपरा बहुत प्रचलित है। लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या पूजा के अगले दिन ही मूर्ति का विसर्जन करना सही है? क्या इसे और दिनों तक घर में रखना बेहतर नहीं? शास्त्रों और परंपराओं के अनुसार इसका जवाब है - हां, अगले दिन विसर्जन करना ही सबसे उचित और शास्त्रोक्त है। आइए विस्तार से जानते हैं बसंत पंचमी पर मूर्ति स्थापना और विसर्जन के नियम, समय और महत्व।बसंत पंचमी पर मूर्ति स्थापना का महत्व बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने का बहुत विशेष महत्व है। यह दिन अबूझ मुहूर्त वाल...