बड़हरिया, नवम्बर 14 -- बड़हरिया विधानसभा सीट के नतीजे आज आने वाले हैं। काउंटिंग शुरू हो गई है। यह बिहार की उन 243 विधानसभा सीटों में से एक है जहां जनता का फैसला पार्टी और उनके उम्मीदवार का भविष्य तय करेगा। बड़हरिया सीट पर जनता दल यूनाइटेड के इंद्रदेव सिंह हैं तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल से अरुण कुमार गुप्ता मैदान में हैं। मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए आम आदमी पार्टी और जनसुराज के भी कैंडिडेट हैं। यहां 2020 में राजद और 2015 में जदयू के कैंडिडेट ने जीत दर्ज की थी। देखना होगा इस बार राजद या जदयू में से कौन दोबारा इस सीट को हासिल करता है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...10:49 AM- बड़हरिया सीट में राजद आगे, जदयू के कैंडिडेट आगे बड़हरिया विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के इंद्रदेव सिंह पीछे चल रहे हैं तो वहीं राष्ट्रीय ...