नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Barhara Chunav Result 2025: भोजपुर जिले की बड़हरा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी उम्मीदवार राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है। बरहरा विधानसभा के अंतिम नतीजों ने साफ कर दिया कि पूरा मुकाबला शुरू से ही बीजेपी के पलड़े में था। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने 79,593 वोट बटोरकर शानदार जीत हासिल की, जबकि आरजेडी के अशोक कुमार सिंह कड़ी कोशिशों के बावजूद 14,403 मतों से पीछे रह गए। निर्दलीय सूर्यभान सिंह तीसरे नंबर पर रहे और मुकाबले की धार आखिर तक बीजेपी उम्मीदवार के ही हक में झुकी रही।6:34 PM - Barhara Assembly Seat Result LIVE 2025: बड़हरा में बीजेपी के राघवेन्द्र प्रताप सिंह की शानदार जीत, आरजेडी के अशोक सिंह को 14403 वोटों से हराया बरहरा विधानसभा सीट के अंतिम नतीजों में बीजेपी उम्मीदवार राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने 79,593 व...