बाढ़, नवम्बर 14 -- Barh Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में पटना जिले की कई महत्वूर्ण सीटों में से एक बाढ़ विधानसभा सीट भी है जहां से महागठबंधन की तरफ से आरजेडी ने बाहुबली कर्ण वीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया को मैदान में उतारा है। वहीं एनडीए की तरफ से बीजेपी ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का टिकट काटकर डॉ सियाराम सिंह को मौका दिया है। ऐसे में यहां इन दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि लंबे समय से इस सीट पर एनडीए का ही दबदबा रहा है। बाढ़ विधावसभा सीट पटना जिले में आती है और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इस सीट चुनाव नतीजे आज गिनती आएंगे। सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होने के दो घंटे के बाद ही चुनाव परिणाम के रुझान सामने आने लगेंगे। चुनाव आयोग ने राज्य में वोटों की गिनती को लेकर 46 मतगणना केंद्रों का गठन किया है। वहीं, सभी...