बरबीघा, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में शेखपुरा जिले की बरबीघा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। अब तक की गिनती में जेडीयू के पुष्पंजय आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के त्रिशूलधारी सिंह और जेडीयू के डॉ. कुमार पुष्पंजय के बीच सीधा मुकाबला है। साल 2020 के चुनाव में कांग्रेस और जेडीयू के कैंडिडेट की हार-जीत का अंतर महज 113 वोट था। हालांकि इस बार दोनों दल ने अपने कैंडिडेट बदल दिए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस और जेडीयू में कौन सा उम्मीदवार जीतता है। 1.36 बजे- बरबीघा में जनता दल (यूनायटेड) के डा. कुमार पुष्पंजय लगातार आगे चल रहे हैं। पुष्पंजय को अब तक 28459 वोट मिले हैं। कांग्रेस नेता लगातार पिछड़ रहे हैं। त्रिशूलधारी सिंह अब 13264 से पीछे चल रहे हैं। 11.23 बजे- बरबीघा में जदयू के डॉ. कुमार पुष्पंजय को अब तक की गिनती में 10266...