बरौली, नवम्बर 14 -- बिहार के गोपालगंज जिले की खास सीट बरौली विधानसभा सीट के नतीजे आज आने हैं। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बरौली सीट से राष्ट्रीय जनता दल के दिलीप कुमार सिंह मैदान में है तो वहीं जनता दल यूनाइडेट से मंजीत कुमार सिंह पर भरोसा जताया गया है। जन सुराज ने फैज अहमद को यहां से टिकट दिया है। देखना होगा कि राजद,जेडीयू और जन सुराज में से कौन जीत का स्वाद चखता है। बरौली में 2020 और 2015 के चुनाव में भाजपा और राजद के उम्मीदवार जीत चुके हैं। बरौली सीट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...16:45 PM बरौली सीट पर 25 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू आगे बरौली विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइडेट जीत की ओर बढ़ रही है। 25 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के मनजीत कुमार सिंह 10390 वोटों से आगे हैं। उनके पीछे जदयू के दिलीप कुमा...