बरौली, नवम्बर 14 -- बिहार के गोपालगंज जिले की खास सीट बरौली विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं। बरौली सीट से राष्ट्रीय जनता दल के दिलीप कुमार सिंह को 12374 वोटों से हार मिली है। जनता दल यूनाइडेट से मंजीत कुमार सिंह विजयी घोषित हुए हैं। जदयू के मनजीत सिंह को 88657 वोट मिले तो वहीं राजद के दिलीप सिंह को 76283 वोट मिले। इस चुनाव में महागठबंधन को सिर्फ 35 सीट मिली है।बरौली सीट पर जेडीयू ने लहराया जीत का परचम, राजद की करारी हार बरौली विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के मनजीत कुमार सिंह की जीत हुई है। उन्होंने राजद के दिलीप कुमार सिंह को 12374 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। जदयू के मनजीत सिंह को 88657 वोट मिले तो वहीं राजद के दिलीप सिंह को 76283 वोट मिले।16:45 PM बरौली सीट पर 25 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू आगे बरौली विधानसभा सीट पर जनता दल यून...