बराचट्टी, नवम्बर 14 -- Barachatti Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में गया जिले की बाराचट्टी सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है। बाराचट्टी सीट पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) यानी HAM-S की मौजूदा विधायक ज्योति देवी पीछे हो गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तनुश्री कुमारी ने बढ़त बना ली है। ज्योति देवी बिहार के पूर्व सीएम और HAM-S के संस्थापक जीतन राम मांझी की समधन हैं। बता दें कि बाराचट्टी सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान हुआ था। यहां क्लिक कर पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्सBarachatti Assembly Seat Result LIVE UPDATES दोपहर 12:10 - Barachatti Assembly Seat Result LIVE 2025: बाराचट्टी से जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी अब पीछे हो गई हैं। राजद की तनुश्री कुमारी ने महज 476 मतों से बढ़त बना ली है। अभी 6 राउ...