पूर्णिया, नवम्बर 14 -- Banmankhi Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया जिले की बनमनखी सीट (SC) पर मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस के देव नारायण रजक करीब 600 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी के मौजूदा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा जन सुराज पार्टी के मनोज कुमार ऋषि भी पीछे हैं।बनमनखी विधानसभा सीट नतीजे के लाइव अपडेटबनमखी सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के देव नारायण रजक करीब 600 वोटों 661 वोटों से आगे चल रहे हैं।बननखी सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के कृष्ण कुमार ऋषि करीब 200 वोटों से आगे चल रहे हैं।Banmankhi Assembly Seat Result LIVE 2025 कौन आगे कौन पीछे? बनमनखी सीट का मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि यह एससी आरक्षित सीमांचल क्षेत्र की महत्वपूर्ण विधा...