बांकीपुर, नवम्बर 14 -- Bankipur Assembly Seat Result: बांकीपुर विधानसभा सीट पर आज चुनाव नतीजे आने वाले हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पटना की सबसे महत्वपूर्ण और वीआईपी सीटों में से एक है। यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गढ़ मानी जाती है। बीजेपी के नितिन नवीन यहां से लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं। इस बार भी एनडीए की तरफ से बीजेपी के नितिन नवीन ही इस सीट पर चुनावी मैदान में है। जबकि उन्हें टक्कर देने के लिए महागठबंधन से आरजेडी की रेखा कुमारी को उतारा गया है। बांकीपुर विधानसभा सीट पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यह पटना शहर के मध्य भाग को कवर करती है। पहले इसे पटना पश्चिम विधानसभा सीट के नाम से जाना जाता था। 2008 के परिसीमन के बाद इसे बांकीपुर नाम दिया गया। शुरुआत में इस सीट पर कांग्रेस और सीबीपाई का दबदबा था लेकिन फिर ...