नई दिल्ली, मई 31 -- Bank Holidays In June 2025: जून के महीने में भी कई बड़े त्योहार हैं जिसकी वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। जून के महीने में ही बकरीद का त्योहार है और महीने के आखिरी हफ्ते में रथयात्रा का भी त्योहार है। अलग-अलग शहरों में कुल मिलाकर 12 दिन जून के महीने में बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि बैंक कर्मियों की छुट्टी कब रहेगी। इसमें से 5 दिन रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। वहीं, 2 दिन दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलानजून के महीने में कब और कहां रहेगी छुट्टी 6 जून 2025 - बकरीद - इस दिन कोच्चि और तिरुअननंतपुरम् में बकरीद की छुट्टी रहेगी। 7 जून 2025 - बकरीद - इस दिन अगरतला, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहारदून, गुवाहाटी, है...