नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Bank Holiday:दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो चुकी है, लेकिन आज शुक्रवार, 26 सितंबर को कोलकाता और पूरे पश्चिम बंगाल में बैंक खुले रहेंगे। दुर्गापूजा की वजह से बैंक छुट्टी असल में 27 सितंबर, शनिवार से शुरू हो रही है, क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, बैंक दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं। 27 और 28 सितंबर चौथा शनिवार और रविवार हैं। कोलकाता और पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की बैंक छुट्टियां आमतौर पर सप्तमी (पूजा का सातवां दिन) से शुरू होती हैं। हालांकि, इस साल वीकेंड पड़ने की वजह से बैंक छुट्टियां जल्दी शुरू हो रही हैं।दुर्गा पूजा के दौरान बैंक छुट्टियों की पूरी सूची · 27 सितंबर (शनिवार): कोलकाता और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। · 28 सितंबर (रविवार) · 29...