बनियापुर, नवम्बर 14 -- बनियापुर विधानसभा के नतीजे सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो गई है।। सारण जिले की इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल की तूती बोलती आई है। इस बार राष्ट्रीय जनता दल के चांदनी देवी मैदान में हैं तो उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के केदारनाथ सिंह हैं। बता दें कि केदारनाथ सिंह राजद की टिकट पर 2020 और 2015 का चुनाव जीत चुके हैं। जन सुराज और बहुजन समाज पार्टी भी मुकाबले में है। बनियापुर सीट पर हार-जीत किसकी होगी देखना खास होगा। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...बनियापुर विधानसभा सीट के बारे में सारण जिले के पश्चिमी भाग में स्थित बनियापुर विधानसभा क्षेत्र एक सामान्य श्रेणी की सीट है और यह महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। 2008 के परिसीमन आदेश के अनुसार,इसमें बनियापुर सामुदायिक विकास खंड (ब्लॉक) [करही,मानिकपुरा ...